भजन 37:10 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 बस थोड़े ही समय बाद दुष्टों का नामो-निशान मिट जाएगा,+तू उन्हें वहाँ ढूँढ़ेगा जहाँ वे होते थे, मगर वे नहीं होंगे।+ यशायाह 13:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 9 देखो, यहोवा का दिन आ रहा है!यह दिन क्रोध और जलजलाहट के साथ आएगा,यह दिन किसी पर रहम नहीं खाएगा,देश का वह हाल करेगा कि देखनेवालों के होश उड़ जाएँगे।+वह पापियों को उसमें से मिटा देगा। सपन्याह 1:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 यहोवा की जलजलाहट के दिन उनके सोने-चाँदी से उनका बचाव नहीं होगा,+उसके क्रोध की आग से पूरी धरती भस्म हो जाएगी,+क्योंकि वह धरती के सब निवासियों का सफाया कर देगा, वाकई, भयानक तरीके से सफाया कर देगा।”+ प्रकाशितवाक्य 6:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 और आकाश ऐसे गायब हो गया जैसे किसी खर्रे को लपेट दिया गया हो+ और हर पहाड़ और हर द्वीप को अपनी-अपनी जगह से हटा दिया गया।+
10 बस थोड़े ही समय बाद दुष्टों का नामो-निशान मिट जाएगा,+तू उन्हें वहाँ ढूँढ़ेगा जहाँ वे होते थे, मगर वे नहीं होंगे।+
9 देखो, यहोवा का दिन आ रहा है!यह दिन क्रोध और जलजलाहट के साथ आएगा,यह दिन किसी पर रहम नहीं खाएगा,देश का वह हाल करेगा कि देखनेवालों के होश उड़ जाएँगे।+वह पापियों को उसमें से मिटा देगा।
18 यहोवा की जलजलाहट के दिन उनके सोने-चाँदी से उनका बचाव नहीं होगा,+उसके क्रोध की आग से पूरी धरती भस्म हो जाएगी,+क्योंकि वह धरती के सब निवासियों का सफाया कर देगा, वाकई, भयानक तरीके से सफाया कर देगा।”+
14 और आकाश ऐसे गायब हो गया जैसे किसी खर्रे को लपेट दिया गया हो+ और हर पहाड़ और हर द्वीप को अपनी-अपनी जगह से हटा दिया गया।+