-
प्रकाशितवाक्य 12:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
10 और मैंने स्वर्ग से एक ज़ोरदार आवाज़ को यह कहते सुना:
“हमारे परमेश्वर की तरफ से उद्धार+ और उसकी शक्ति और उसका राज+ और उसके मसीह का अधिकार अब ज़ाहिर हुआ है क्योंकि हमारे भाइयों पर दोष लगानेवाला नीचे फेंक दिया गया है, जो दिन-रात हमारे परमेश्वर के सामने उन पर दोष लगाया करता था!+ 11 और उन्होंने मेम्ने के खून की वजह से+ और उस संदेश की वजह से जिसकी उन्होंने गवाही दी थी,+ उस पर जीत हासिल की+ और मौत का सामना करते वक्त भी अपनी जान की परवाह नहीं की।+
-