1 कुरिंथियों 13:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 और अगर मुझे भविष्यवाणी करने का वरदान मिला है और मेरे पास सारे पवित्र रहस्यों की समझ और सारा ज्ञान है+ और मुझमें इतना विश्वास है कि मैं पहाड़ों को भी यहाँ से वहाँ हटा* सकता हूँ, लेकिन मुझमें प्यार नहीं तो मैं कुछ भी नहीं।*+ 1 यूहन्ना 3:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 हर कोई जो अपने भाई से नफरत करता है वह कातिल है+ और तुम जानते हो कि किसी भी कातिल को हमेशा की ज़िंदगी नहीं मिलेगी।+
2 और अगर मुझे भविष्यवाणी करने का वरदान मिला है और मेरे पास सारे पवित्र रहस्यों की समझ और सारा ज्ञान है+ और मुझमें इतना विश्वास है कि मैं पहाड़ों को भी यहाँ से वहाँ हटा* सकता हूँ, लेकिन मुझमें प्यार नहीं तो मैं कुछ भी नहीं।*+
15 हर कोई जो अपने भाई से नफरत करता है वह कातिल है+ और तुम जानते हो कि किसी भी कातिल को हमेशा की ज़िंदगी नहीं मिलेगी।+