यूहन्ना 14:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 23 यीशु ने जवाब दिया, “अगर कोई मुझसे प्यार करता है, तो वह मेरे वचन पर चलेगा+ और मेरा पिता उससे प्यार करेगा। हम उसके पास आएँगे और उसके साथ निवास करेंगे।+ 2 यूहन्ना 6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 6 प्यार का मतलब यह है कि हम पिता की आज्ञाओं पर चलते रहें।+ ठीक जैसा तुमने शुरू से सुना है, उसकी आज्ञा यही है कि तुम प्यार की राह पर चलते रहो।
23 यीशु ने जवाब दिया, “अगर कोई मुझसे प्यार करता है, तो वह मेरे वचन पर चलेगा+ और मेरा पिता उससे प्यार करेगा। हम उसके पास आएँगे और उसके साथ निवास करेंगे।+
6 प्यार का मतलब यह है कि हम पिता की आज्ञाओं पर चलते रहें।+ ठीक जैसा तुमने शुरू से सुना है, उसकी आज्ञा यही है कि तुम प्यार की राह पर चलते रहो।