मत्ती 5:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 11 सुखी हो तुम जब लोग तुम्हें मेरे चेले होने की वजह से बदनाम करें,+ तुम पर ज़ुल्म ढाएँ+ और तुम्हारे बारे में तरह-तरह की झूठी और बुरी बातें कहें।+ यूहन्ना 15:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 अगर दुनिया तुमसे नफरत करती है, तो याद रखो कि इसने तुमसे पहले मुझसे नफरत की है।+ 2 तीमुथियुस 3:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 12 दरअसल, जितने भी मसीह यीशु में परमेश्वर की भक्ति के साथ जीवन बिताना चाहते हैं उन सब पर इसी तरह ज़ुल्म ढाए जाएँगे।+
11 सुखी हो तुम जब लोग तुम्हें मेरे चेले होने की वजह से बदनाम करें,+ तुम पर ज़ुल्म ढाएँ+ और तुम्हारे बारे में तरह-तरह की झूठी और बुरी बातें कहें।+
12 दरअसल, जितने भी मसीह यीशु में परमेश्वर की भक्ति के साथ जीवन बिताना चाहते हैं उन सब पर इसी तरह ज़ुल्म ढाए जाएँगे।+