10 उसके सामने से आग की धारा बह रही थी।+ हज़ारों-हज़ार स्वर्गदूत उसकी सेवा कर रहे थे, लाखों-लाख उसके सामने खड़े थे।+ फिर अदालत+ की कार्रवाई शुरू हुई और किताबें खोली गयीं।
5 मेरे पहाड़ों के बीच बनी उस घाटी में तुम भागकर पनाह लोगे क्योंकि वह घाटी आसेल तक पहुँचेगी। तुम्हें भागना होगा ठीक जैसे तुम यहूदा के राजा उज्जियाह के दिनों में भूकंप आने पर भागे थे।+ परमेश्वर यहोवा आएगा और उसके संग सारे पवित्र जन भी आएँगे।+