-
1 तीमुथियुस 1:18, 19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
18 हे मेरे बेटे तीमुथियुस, तेरे बारे में जो भविष्यवाणियाँ की गयी थीं, उन्हें ध्यान में रखते हुए मैं तुझे हिदायत* देता हूँ कि तू इनके मुताबिक अच्छी लड़ाई लड़ता रह+ 19 और अपने विश्वास को और साफ ज़मीर को बनाए रख,+ जिसे कुछ लोगों ने दरकिनार कर दिया है और इस वजह से उनके विश्वास का जहाज़ टूटकर तहस-नहस हो गया है।
-
-
1 तीमुथियुस 6:12पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
12 विश्वास की अच्छी लड़ाई लड़, हमेशा की ज़िंदगी पर अपनी पकड़ मज़बूत कर जिसके लिए तुझे बुलाया गया था और जिसके बारे में तूने बहुत-से गवाहों के सामने ऐलान किया था।
-