रोमियों 8:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 33 परमेश्वर के चुने हुओं पर कौन इलज़ाम लगा सकता है?+ उन्हें नेक ठहरानेवाला तो परमेश्वर है।+ इफिसियों 1:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 4 उसने दुनिया की शुरूआत से पहले ही हमें उसके साथ* एकता में रहने के लिए चुन लिया था ताकि हम परमेश्वर से प्यार करें और उसके सामने पवित्र और बेदाग हों।+ कुलुस्सियों 1:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 मगर अब परमेश्वर ने उसकी मौत के ज़रिए, जिसने अपना इंसानी शरीर बलिदान कर दिया, तुम्हारे साथ सुलह की है ताकि तुम्हें पवित्र, बेदाग और निर्दोष ठहराकर खुद के सामने पेश कर सके।+
4 उसने दुनिया की शुरूआत से पहले ही हमें उसके साथ* एकता में रहने के लिए चुन लिया था ताकि हम परमेश्वर से प्यार करें और उसके सामने पवित्र और बेदाग हों।+
22 मगर अब परमेश्वर ने उसकी मौत के ज़रिए, जिसने अपना इंसानी शरीर बलिदान कर दिया, तुम्हारे साथ सुलह की है ताकि तुम्हें पवित्र, बेदाग और निर्दोष ठहराकर खुद के सामने पेश कर सके।+