गिनती 14:35 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 35 यह मेरा वचन है, यहोवा का वचन। इन दुष्टों की मंडली ने एकजुट होकर मेरे खिलाफ बगावत की है इसलिए मैं इनका यही हश्र करूँगा: इस वीराने में इन सबका नाश हो जाएगा और ये लोग यहीं मर जाएँगे।+ 1 कुरिंथियों 10:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 10 भाइयो, मैं चाहता हूँ कि तुम यह बात जान लो कि हमारे सभी बाप-दादा बादल के नीचे थे+ और वे सभी समुंदर में से होकर गुज़रे।+ 1 कुरिंथियों 10:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 फिर भी, परमेश्वर उनमें से ज़्यादातर लोगों से खुश नहीं था इसलिए वे वीराने में मार डाले गए।+ इब्रानियों 3:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 16 वे कौन थे जिन्होंने परमेश्वर की आवाज़ सुनकर भी उसका क्रोध भड़काया था? क्या वे सभी लोग वही न थे जो मूसा के अधीन मिस्र से बाहर निकले थे?+ इब्रानियों 3:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 19 तो हम देख सकते हैं कि वे इसलिए विश्राम में दाखिल नहीं हो सके क्योंकि उनमें विश्वास नहीं था।+
35 यह मेरा वचन है, यहोवा का वचन। इन दुष्टों की मंडली ने एकजुट होकर मेरे खिलाफ बगावत की है इसलिए मैं इनका यही हश्र करूँगा: इस वीराने में इन सबका नाश हो जाएगा और ये लोग यहीं मर जाएँगे।+
10 भाइयो, मैं चाहता हूँ कि तुम यह बात जान लो कि हमारे सभी बाप-दादा बादल के नीचे थे+ और वे सभी समुंदर में से होकर गुज़रे।+
16 वे कौन थे जिन्होंने परमेश्वर की आवाज़ सुनकर भी उसका क्रोध भड़काया था? क्या वे सभी लोग वही न थे जो मूसा के अधीन मिस्र से बाहर निकले थे?+