10 तब वह मुझे पवित्र शक्ति की ताकत से एक बड़े और ऊँचे पहाड़ पर ले गया और उसने मुझे पवित्र नगरी यरूशलेम दिखायी जो स्वर्ग से, परमेश्वर के पास से नीचे उतर रही थी+ 11 और परमेश्वर की महिमा से भरपूर थी।+ उसकी चमक एक अनमोल रत्न जैसी थी, बिल्लौर की तरह दमकते यशब जैसी।+