7 वह थोड़ा-सा खून सुगंधित धूप की वेदी के सींगों पर भी लगाएगा,+ जो भेंट के तंबू में यहोवा के सामने रखी है। और बैल का बाकी खून होम-बलि की वेदी के नीचे उँडेल देगा+ जो भेंट के तंबू के द्वार पर है।
3 फिर एक और स्वर्गदूत आया और वेदी के पास खड़ा हो गया।+ उसके हाथ में सोने का एक धूपदान था। उसे ढेर सारा धूप दिया गया+ ताकि वह उसे राजगद्दी के सामने, सोने की वेदी+ पर उस वक्त चढ़ाए जब सभी पवित्र जन प्रार्थनाएँ कर रहे होंगे।