6 और मैंने उस राजगद्दी के पास और उन चार जीवित प्राणियों के बीच और उन प्राचीनों के बीच+ एक मेम्ना देखा+ जिसे मानो बलि किया गया था।+ उसके सात सींग और सात आँखें थीं। इन आँखों का मतलब परमेश्वर की सात पवित्र शक्तियाँ हैं+ जिन्हें सारी धरती पर भेजा गया है।