सपन्याह 1:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 14 यहोवा का महान दिन करीब है!+ वह करीब है और बड़ी तेज़ी से नज़दीक आ रहा है!+ यहोवा के दिन के आने की आवाज़ भयानक है।+ उस दिन सूरमा दुख के मारे चिल्लाता है।+ सपन्याह 1:18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 18 यहोवा की जलजलाहट के दिन उनके सोने-चाँदी से उनका बचाव नहीं होगा,+उसके क्रोध की आग से पूरी धरती भस्म हो जाएगी,+क्योंकि वह धरती के सब निवासियों का सफाया कर देगा, वाकई, भयानक तरीके से सफाया कर देगा।”+ रोमियों 2:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 5 मगर तू ढीठ हो चुका है और तेरा दिल पश्चाताप करने को तैयार नहीं। इस तरह तू परमेश्वर के क्रोध के उस दिन के लिए क्रोध जमा कर रहा है, जब वह अपने नेक स्तरों के मुताबिक न्याय करेगा।+
14 यहोवा का महान दिन करीब है!+ वह करीब है और बड़ी तेज़ी से नज़दीक आ रहा है!+ यहोवा के दिन के आने की आवाज़ भयानक है।+ उस दिन सूरमा दुख के मारे चिल्लाता है।+
18 यहोवा की जलजलाहट के दिन उनके सोने-चाँदी से उनका बचाव नहीं होगा,+उसके क्रोध की आग से पूरी धरती भस्म हो जाएगी,+क्योंकि वह धरती के सब निवासियों का सफाया कर देगा, वाकई, भयानक तरीके से सफाया कर देगा।”+
5 मगर तू ढीठ हो चुका है और तेरा दिल पश्चाताप करने को तैयार नहीं। इस तरह तू परमेश्वर के क्रोध के उस दिन के लिए क्रोध जमा कर रहा है, जब वह अपने नेक स्तरों के मुताबिक न्याय करेगा।+