10 फिर मैंने एक और ताकतवर स्वर्गदूत को बादल ओढ़े हुए स्वर्ग से उतरते देखा। उसके सिर पर मेघ-धनुष था और उसका चेहरा सूरज जैसा था+ और उसकी टाँगें आग के खंभों जैसी थीं। 2 उसके हाथ में एक खुला हुआ छोटा खर्रा था। और उसने अपना दायाँ पैर समुंदर पर मगर अपना बायाँ पैर धरती पर रखा