भजन 1:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 मगर वह यहोवा के कानून से खुशी पाता है,+दिन-रात उसका कानून धीमी आवाज़ में पढ़ता है।*+ लूका 11:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 28 मगर यीशु ने कहा, “नहीं, इसके बजाय सुखी हैं वे जो परमेश्वर का वचन सुनते हैं और उस पर चलते हैं!”+ यूहन्ना 13:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 17 तुमने ये बातें जान ली हैं, लेकिन अगर तुम ऐसा करो तो सुखी होगे।+ याकूब 1:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 22 लेकिन वचन पर चलनेवाले बनो,+ न कि सिर्फ सुननेवाले जो झूठी दलीलों से खुद को धोखा देते हैं।