13 मगर फारस राज्य का हाकिम+ 21 दिन तक मेरा विरोध करता रहा। फिर मीकाएल,*+ जो सबसे बड़े हाकिमों में से है,* मेरी मदद करने आया और मैं फारस के राजाओं के पास खड़ा रहा।
12उस समय के दौरान मीकाएल*+ खड़ा होगा, वह बड़ा हाकिम+ जो तेरे लोगों* की तरफ से खड़ा है। और संकट का ऐसा समय आएगा जैसा एक राष्ट्र के बनने से लेकर उस समय तक नहीं आया होगा। उस समय के दौरान तेरे लोग बच जाएँगे,+ हर कोई जिसका नाम किताब में लिखा है बच जाएगा।+
9 लेकिन जब मूसा की लाश के बारे में प्रधान स्वर्गदूत+ मीकाएल+ की शैतान* के साथ बहस हुई,+ तो उसने शैतान को बुरा-भला कहकर उसे दोषी ठहराने की जुर्रत नहीं की+ बल्कि यह कहा, “यहोवा* तुझे डाँटे।”+