प्रकाशितवाक्य 12:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 3 फिर स्वर्ग में एक और निशानी दिखायी दी और देखो! आग जैसे लाल रंग का एक बड़ा भयानक अजगर+ दिखायी दिया, जिसके सात सिर और दस सींग थे और जिसके सिरों पर सात मुकुट थे।* प्रकाशितवाक्य 20:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 उसने उस अजगर+ को, उस पुराने साँप+ को जो इबलीस+ और शैतान+ है पकड़ लिया और 1,000 साल के लिए उसे बाँध दिया।
3 फिर स्वर्ग में एक और निशानी दिखायी दी और देखो! आग जैसे लाल रंग का एक बड़ा भयानक अजगर+ दिखायी दिया, जिसके सात सिर और दस सींग थे और जिसके सिरों पर सात मुकुट थे।*
2 उसने उस अजगर+ को, उस पुराने साँप+ को जो इबलीस+ और शैतान+ है पकड़ लिया और 1,000 साल के लिए उसे बाँध दिया।