4 उन अविश्वासियों की बुद्धि, इस दुनिया की व्यवस्था* के ईश्वर+ ने अंधी कर दी है+ ताकि मसीह जो परमेश्वर की छवि है,+ उसके बारे में शानदार खुशखबरी की रौशनी उन पर न चमके।+
2 और तुम अपने पापों में पड़े हुए थे और इस दुनिया*+ के तरीके से जीते थे। तुम उस राजा की मानते हुए चलते थे जो दुनिया की फितरत+ के अधिकार पर राज करता है।+ यह फितरत चारों तरफ हवा की तरह फैली हुई है और आज्ञा न माननेवालों पर असर करती है।