5 जो जीत हासिल करता है+ उसे इसी तरह सफेद पोशाक पहनायी जाएगी।+ और मैं जीवन की किताब से उसका नाम कभी नहीं मिटाऊँगा,+ मगर अपने पिता और उसके स्वर्गदूतों के सामने उसे स्वीकार करूँगा।+
27 मगर कोई भी दूषित चीज़ और ऐसा कोई भी जो घिनौने काम करता और छल करता है, उस नगरी में हरगिज़ दाखिल नहीं होगा।+ सिर्फ वे ही दाखिल होंगे जिनके नाम मेम्ने की जीवन की किताब* में लिखे हैं।+