-
प्रकाशितवाक्य 14:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
9 इसके बाद एक तीसरा स्वर्गदूत बुलंद आवाज़ में यह कहते हुए आया, “अगर कोई उस जंगली जानवर+ और उसकी मूरत की पूजा करता है और अपने माथे या हाथ पर निशान लगवाता है,+ 10 तो वह भी परमेश्वर के क्रोध के प्याले में उँडेली गयी निरी मदिरा में से उसके गुस्से की मदिरा पीएगा+ और उसे पवित्र स्वर्गदूतों और मेम्ने की नज़रों के सामने आग और गंधक से तड़पाया जाएगा।+
-
-
प्रकाशितवाक्य 19:20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
20 और उस जंगली जानवर को, साथ ही उसके सामने चमत्कार करनेवाले झूठे भविष्यवक्ता को पकड़ लिया गया+ जो चमत्कार दिखाकर उन लोगों को गुमराह करता था जिन्होंने खुद पर जंगली जानवर का निशान लगवाया था+ और जो उसकी मूरत की पूजा करते थे।+ उन दोनों को जीते-जी आग की उस झील में फेंक दिया गया जो गंधक से जलती रहती है।+
-