यिर्मयाह 51:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 13 “हे औरत, तू जो नदी-नहरों पर बैठी हुई है,+जिसके पास ढेर सारा खज़ाना है,+तेरा अंत आ गया है, तू मुनाफा कमाने की हद तक पहुँच गयी है।+ प्रकाशितवाक्य 17:15 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 15 उस स्वर्गदूत ने मुझसे कहा, “पानी की जिन धाराओं पर तूने उस वेश्या को बैठे देखा, उनका मतलब है लोग और भीड़ और राष्ट्र और भाषाएँ।*+ प्रकाशितवाक्य 19:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद 2 क्योंकि उसके फैसले नेक और सच्चे हैं।+ उसने उस बड़ी वेश्या को सज़ा दी है जिसने अपने नाजायज़ यौन-संबंधों* से धरती को भ्रष्ट कर दिया था। परमेश्वर ने अपने दासों के खून का बदला उससे लिया है।”+
13 “हे औरत, तू जो नदी-नहरों पर बैठी हुई है,+जिसके पास ढेर सारा खज़ाना है,+तेरा अंत आ गया है, तू मुनाफा कमाने की हद तक पहुँच गयी है।+
15 उस स्वर्गदूत ने मुझसे कहा, “पानी की जिन धाराओं पर तूने उस वेश्या को बैठे देखा, उनका मतलब है लोग और भीड़ और राष्ट्र और भाषाएँ।*+
2 क्योंकि उसके फैसले नेक और सच्चे हैं।+ उसने उस बड़ी वेश्या को सज़ा दी है जिसने अपने नाजायज़ यौन-संबंधों* से धरती को भ्रष्ट कर दिया था। परमेश्वर ने अपने दासों के खून का बदला उससे लिया है।”+