-
यहोशू 11:19, 20पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद
-
-
19 गिबोन शहर के हिव्वियों को छोड़ किसी और शहर के लोगों ने इसराएलियों के साथ शांति का करार नहीं किया।+ उन शहरों को इसराएलियों ने युद्ध करके जीत लिया।+ 20 यहोवा ने उन लोगों का दिल कठोर होने दिया,+ जिस वजह से उन्होंने इसराएल से युद्ध किया और परमेश्वर ने उन सबका पूरी तरह नाश कर दिया, उन पर कोई रहम नहीं किया।+ जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी, उन सबका नाश किया जाना था।+
-