-
उत्पत्ति 47:29, 30पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
29 जब इसराएल को लगा कि अब वह ज़्यादा दिन नहीं जीएगा+ तो उसने अपने बेटे यूसुफ को पास बुलाया और उससे कहा, “बेटा, तू मुझ पर एक मेहरबानी कर। मेरी जाँघ के नीचे अपना हाथ रखकर शपथ खा कि तू मुझे मिस्र में नहीं दफनाएगा।+ देख, मेरा भरोसा मत तोड़ना और मेरे साथ वफादारी* निभाना। 30 मेरी मौत होने पर* तू मुझे मिस्र से ले जाना और उस कब्र* में दफनाना जहाँ मेरे पुरखों को दफनाया गया था।”+ यूसुफ ने कहा, “तूने जैसा कहा है मैं वैसा ही करूँगा।”
-