19 हालाँकि अब्राहम ने अपने शरीर की बेजान हालत पर गौर किया (क्योंकि वह करीब 100 साल का हो चुका था)+ और वह अपनी पत्नी सारा के गर्भ की बेजान हालत* भी जानता था, फिर भी उसका विश्वास कमज़ोर नहीं हुआ।+
11 विश्वास ही से सारा ने गर्भवती होने की शक्ति पायी, हालाँकि उसके बच्चे पैदा करने की उम्र बीत चुकी थी+ क्योंकि उसने माना था कि जिस परमेश्वर ने वादा किया है वह विश्वासयोग्य* है।