उत्पत्ति 34:25 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 25 मगर खतना करवाने के तीसरे दिन जब उन आदमियों का दर्द से बुरा हाल था, याकूब के दो बेटे शिमोन और लेवी, जो दीना के भाई थे,+ तलवारें लेकर शहर के अंदर आए। वे इस तरह आए कि किसी को उन पर शक नहीं हुआ। और उन्होंने शहर के सभी आदमियों का कत्ल कर दिया।+ उत्पत्ति 49:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 शिमोन और लेवी भाई-भाई हैं।+ वे अपने हथियार से मार-काट मचाते हैं।+ निर्गमन 6:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 16 लेवी+ के बेटों के नाम हैं गेरशोन, कहात और मरारी,+ जिनसे उनके अपने-अपने कुल निकले। लेवी 137 साल जीया था। गिनती 3:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 “देख, इसराएलियों के सभी पहलौठों की जगह मैं लेवियों को लेता हूँ+ और सभी लेवी मेरे हो जाएँगे। 1 इतिहास 6:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 लेवी के बेटे थे+ गेरशोन, कहात+ और मरारी।+
25 मगर खतना करवाने के तीसरे दिन जब उन आदमियों का दर्द से बुरा हाल था, याकूब के दो बेटे शिमोन और लेवी, जो दीना के भाई थे,+ तलवारें लेकर शहर के अंदर आए। वे इस तरह आए कि किसी को उन पर शक नहीं हुआ। और उन्होंने शहर के सभी आदमियों का कत्ल कर दिया।+
16 लेवी+ के बेटों के नाम हैं गेरशोन, कहात और मरारी,+ जिनसे उनके अपने-अपने कुल निकले। लेवी 137 साल जीया था।