उत्पत्ति 10:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 19 कनानियों की सरहद सीदोन से लेकर दूर गाज़ा+ के पास गरार+ तक और लाशा के पास सदोम, अमोरा,+ अदमा और सबोयीम+ तक फैली थी। उत्पत्ति 12:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 तो वहाँ अब्राम सफर करते-करते दूर शेकेम नाम की जगह+ तक गया जहाँ पास में मोरे के बड़े-बड़े पेड़ थे।+ उन दिनों उस देश में कनानी लोग रहते थे। यहोशू 24:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 24 इसके बाद, यहोशू ने इसराएल के सभी गोत्रों को शेकेम में इकट्ठा किया और उनके मुखियाओं, प्रधानों, न्यायियों और अधिकारियों को बुलाया।+ और वे आकर सच्चे परमेश्वर के सामने खड़े हुए।
19 कनानियों की सरहद सीदोन से लेकर दूर गाज़ा+ के पास गरार+ तक और लाशा के पास सदोम, अमोरा,+ अदमा और सबोयीम+ तक फैली थी।
6 तो वहाँ अब्राम सफर करते-करते दूर शेकेम नाम की जगह+ तक गया जहाँ पास में मोरे के बड़े-बड़े पेड़ थे।+ उन दिनों उस देश में कनानी लोग रहते थे।
24 इसके बाद, यहोशू ने इसराएल के सभी गोत्रों को शेकेम में इकट्ठा किया और उनके मुखियाओं, प्रधानों, न्यायियों और अधिकारियों को बुलाया।+ और वे आकर सच्चे परमेश्वर के सामने खड़े हुए।