3 यहूदा के बेटे थे एर, ओनान और शेलह। यहूदा के ये तीनों बेटे एक कनानी औरत से पैदा हुए थे जो शूआ की बेटी थी।+ मगर यहूदा का पहलौठा एर यहोवा की नज़र में दुष्ट था इसलिए परमेश्वर ने उसे मार डाला। 4 यहूदा के बेटे पेरेस+ और जेरह, उसकी बहू तामार+ से पैदा हुए। यहूदा के कुल मिलाकर पाँच बेटे थे।