-
निर्गमन 27:1-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
27 तू बबूल की लकड़ी की एक वेदी बनाना।+ उसकी लंबाई पाँच हाथ* और चौड़ाई पाँच हाथ हो। वेदी चौकोर हो और उसकी ऊँचाई तीन हाथ हो।+ 2 वेदी के चारों कोनों पर सींग+ बनाना। ये सींग वेदी का ही हिस्सा होने चाहिए। तू पूरी वेदी को ताँबे से मढ़ना।+ 3 तू वेदी की राख* उठाकर ले जाने के लिए बाल्टियाँ बनाना। साथ ही बेलचे, कटोरे, काँटे और आग उठाने के करछे बनाना। वेदी की सारी चीज़ें तू ताँबे से बनाना।+ 4 तू वेदी के लिए ताँबे की एक जाली बनाना और चारों कोनों पर ताँबे के चार कड़े बनाना। 5 इस जाली को वेदी के अंदर लगाना। यह वेदी के किनारे से थोड़ा नीचे यानी वेदी के बीच में लगी होनी चाहिए। 6 वेदी के लिए बबूल की लकड़ी से डंडे बनाना और उन पर ताँबा मढ़ना। 7 ये डंडे वेदी के दोनों तरफ के कड़ों के अंदर डाले जाएँगे ताकि उनके सहारे वेदी उठायी जाए।+ 8 तू तख्तों को जोड़कर एक पेटी के आकार में यह वेदी बनाना। यह ऊपर और नीचे, दोनों तरफ खुली होनी चाहिए। वेदी ठीक उसी तरह बनायी जाए जैसे तुझे पहाड़ पर इसका नमूना दिखाया गया है।+
-