निर्गमन 9:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 मैं यहोवा इसराएलियों के जानवरों और मिस्रियों के जानवरों के बीच फर्क साफ दिखाऊँगा। इसराएलियों का एक भी जानवर नहीं मरेगा।”’”+ निर्गमन 9:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 26 सिर्फ गोशेन में, जहाँ इसराएली रहते थे, ओले नहीं पड़े।+ निर्गमन 10:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 23 तीन दिन तक लोग न तो एक-दूसरे को देख पाए, न ही कोई घर से बाहर कदम रख सका। मगर जहाँ इसराएली रहते थे वहाँ उजाला था।+ निर्गमन 12:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 जिन घरों में तुम रहोगे, उन पर लगा खून तुम्हारे लिए निशानी होगा। वह खून देखकर मैं तुम्हें छोड़ दूँगा और आगे बढ़ जाऊँगा। और मैं मिस्र देश को मारने के लिए जो कहर लानेवाला हूँ उससे तुम बच जाओगे।+
4 मैं यहोवा इसराएलियों के जानवरों और मिस्रियों के जानवरों के बीच फर्क साफ दिखाऊँगा। इसराएलियों का एक भी जानवर नहीं मरेगा।”’”+
23 तीन दिन तक लोग न तो एक-दूसरे को देख पाए, न ही कोई घर से बाहर कदम रख सका। मगर जहाँ इसराएली रहते थे वहाँ उजाला था।+
13 जिन घरों में तुम रहोगे, उन पर लगा खून तुम्हारे लिए निशानी होगा। वह खून देखकर मैं तुम्हें छोड़ दूँगा और आगे बढ़ जाऊँगा। और मैं मिस्र देश को मारने के लिए जो कहर लानेवाला हूँ उससे तुम बच जाओगे।+