लैव्यव्यवस्था 20:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 अगर कोई अपने पिता या अपनी माँ को शाप देता है तो उसे हर हाल में मौत की सज़ा दी जाए।+ उसने अपने पिता या अपनी माँ को शाप दिया है, इसलिए उसका खून उसी के सिर पर पड़ेगा। नीतिवचन 20:20 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 20 जो अपने माँ-बाप को कोसता है,अँधेरा होने पर उसका दीपक बुझ जाएगा।+ नीतिवचन 30:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 ऐसी भी पीढ़ी है जो अपने पिता को बददुआएँ देती हैऔर अपनी माँ के लिए उनके मुँह से दुआएँ नहीं निकलतीं।+ नीतिवचन 30:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 17 जो अपने पिता का तिरस्कार करता हैऔर अपनी माँ की आज्ञा को तुच्छ जानता है,+उसकी आँखें घाटी के कौवे और उकाब के बच्चे नोंच खाएँगे।+ मत्ती 15:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 मिसाल के लिए, परमेश्वर ने कहा था, ‘अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना’+ और ‘जो कोई अपने पिता या अपनी माँ को बुरा-भला कहता है,* वह मार डाला जाए।’*+
9 अगर कोई अपने पिता या अपनी माँ को शाप देता है तो उसे हर हाल में मौत की सज़ा दी जाए।+ उसने अपने पिता या अपनी माँ को शाप दिया है, इसलिए उसका खून उसी के सिर पर पड़ेगा।
11 ऐसी भी पीढ़ी है जो अपने पिता को बददुआएँ देती हैऔर अपनी माँ के लिए उनके मुँह से दुआएँ नहीं निकलतीं।+
17 जो अपने पिता का तिरस्कार करता हैऔर अपनी माँ की आज्ञा को तुच्छ जानता है,+उसकी आँखें घाटी के कौवे और उकाब के बच्चे नोंच खाएँगे।+
4 मिसाल के लिए, परमेश्वर ने कहा था, ‘अपने पिता और अपनी माँ का आदर करना’+ और ‘जो कोई अपने पिता या अपनी माँ को बुरा-भला कहता है,* वह मार डाला जाए।’*+