निर्गमन 13:21 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 21 यहोवा उनके आगे-आगे चलकर उन्हें रास्ता दिखाता रहा। वह दिन के वक्त बादल के खंभे से उन्हें रास्ता दिखाता+ और रात के वक्त आग के खंभे से उन्हें उजाला देता था, इसलिए वे दिन और रात दोनों समय सफर कर सके।+ निर्गमन 40:34 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 34 इसके बाद बादल भेंट के तंबू पर छाने लगा और पवित्र डेरा यहोवा की महिमा से भर गया।+ यहोशू 1:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 तेरे जीवन-भर कोई तुझे हरा नहीं पाएगा।+ जैसे मैं मूसा के साथ था वैसे ही तेरे साथ रहूँगा।+ मैं तेरा साथ कभी नहीं छोड़ूँगा और न ही तुझे त्यागूँगा।+ यहोशू 1:17 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 17 जिस तरह हमने मूसा की हर बात मानी थी हम तेरी बात भी मानेंगे। तेरा परमेश्वर यहोवा हमेशा तेरे साथ रहे, जैसे वह मूसा के साथ था।+ यशायाह 63:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 जब-जब वे तकलीफ में थे, उसे भी तकलीफ हुई+और उन्हें बचाने के लिए उसने अपना दूत* भेजा।+ उसने प्यार और करुणा की वजह से उन्हें छुड़ाया,+प्राचीन समय से उन्हें गोद में लेकर फिरता रहा।+
21 यहोवा उनके आगे-आगे चलकर उन्हें रास्ता दिखाता रहा। वह दिन के वक्त बादल के खंभे से उन्हें रास्ता दिखाता+ और रात के वक्त आग के खंभे से उन्हें उजाला देता था, इसलिए वे दिन और रात दोनों समय सफर कर सके।+
5 तेरे जीवन-भर कोई तुझे हरा नहीं पाएगा।+ जैसे मैं मूसा के साथ था वैसे ही तेरे साथ रहूँगा।+ मैं तेरा साथ कभी नहीं छोड़ूँगा और न ही तुझे त्यागूँगा।+
17 जिस तरह हमने मूसा की हर बात मानी थी हम तेरी बात भी मानेंगे। तेरा परमेश्वर यहोवा हमेशा तेरे साथ रहे, जैसे वह मूसा के साथ था।+
9 जब-जब वे तकलीफ में थे, उसे भी तकलीफ हुई+और उन्हें बचाने के लिए उसने अपना दूत* भेजा।+ उसने प्यार और करुणा की वजह से उन्हें छुड़ाया,+प्राचीन समय से उन्हें गोद में लेकर फिरता रहा।+