16 इसके अलावा, तुम्हें कटाई का त्योहार* मनाना है, जब तुम्हें अपनी मेहनत से उगायी फसल का पहला फल मिलेगा।+ और साल के आखिर में बटोरने का त्योहार* मनाना, जब तुम खेतों से अपनी मेहनत का फल बटोरकर इकट्ठा करोगे।+
26 जब तुम पकी हुई पहली फसल के दिन+ यानी कटाई के त्योहार+ के दिन यहोवा के लिए नए अनाज का चढ़ावा चढ़ाते हो,+ तो उस दिन एक पवित्र सभा रखना। उस दिन तुम मेहनत का कोई भी काम मत करना।+