-
लैव्यव्यवस्था 14:6, 7पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
6 फिर वह ज़िंदा चिड़िया लेगा और उसके साथ देवदार की लकड़ी, सुर्ख लाल कपड़ा और मरुआ भी लेगा और इन सबको एक-साथ पहली चिड़िया के खून में डुबोएगा जिसे ताज़े पानी के ऊपर हलाल किया गया था। 7 फिर वह बरतन से खून लेगा और उस आदमी पर सात बार छिड़केगा, जो कोढ़ से शुद्ध होने के लिए आया है, और ऐलान करेगा कि वह आदमी शुद्ध है। वह ज़िंदा चिड़िया को खुले मैदान में छोड़ देगा।+
-