लैव्यव्यवस्था 4:24 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 24 वह बकरी के बच्चे के सिर पर अपना हाथ रखेगा और उसे यहोवा के सामने उस जगह हलाल करेगा जहाँ होम-बलि का जानवर हलाल किया जाता है।+ यह पाप-बलि है। लैव्यव्यवस्था 4:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 26 फिर वह बकरे की सारी चरबी वेदी पर जलाएगा ताकि उसका धुआँ उठे, ठीक जैसे शांति-बलि की चरबी जलायी जाती है।+ और याजक, प्रधान के पाप के लिए प्रायश्चित करेगा और उसे माफ कर दिया जाएगा।
24 वह बकरी के बच्चे के सिर पर अपना हाथ रखेगा और उसे यहोवा के सामने उस जगह हलाल करेगा जहाँ होम-बलि का जानवर हलाल किया जाता है।+ यह पाप-बलि है।
26 फिर वह बकरे की सारी चरबी वेदी पर जलाएगा ताकि उसका धुआँ उठे, ठीक जैसे शांति-बलि की चरबी जलायी जाती है।+ और याजक, प्रधान के पाप के लिए प्रायश्चित करेगा और उसे माफ कर दिया जाएगा।