-
व्यवस्थाविवरण 20:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
17 तुम वहाँ रहनेवाले हित्तियों, एमोरियों, कनानियों, परिज्जियों, हिव्वियों और यबूसियों को पूरी तरह नाश कर देना,+ ठीक जैसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने तुम्हें आज्ञा दी है 18 ताकि ये जातियाँ तुम्हें ऐसे घिनौने काम न सिखाएँ जो वे अपने देवताओं के लिए करती हैं और तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के खिलाफ तुमसे पाप न करवाएँ।+
-
-
2 राजा 16:2, 3पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
2 उस समय आहाज 20 साल का था और उसने यरूशलेम से यहूदा पर 16 साल राज किया। उसने ऐसे काम नहीं किए जो उसके परमेश्वर यहोवा की नज़र में सही थे, जैसे उसके पुरखे दाविद ने किए थे।+ 3 इसके बजाय उसने इसराएल के राजाओं के तौर-तरीके अपना लिए+ और उन राष्ट्रों के जैसे घिनौने काम किए,+ जिन्हें यहोवा ने इसराएलियों के सामने से खदेड़ दिया था। यहाँ तक कि उसने अपने बेटे को आग में होम कर दिया।+
-