-
उत्पत्ति 37:34पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
34 याकूब ने मारे दुख के अपने कपड़े फाड़े और अपनी कमर पर टाट बाँधे वह कई दिनों तक अपने बेटे के लिए मातम मनाता रहा।
-
-
लैव्यव्यवस्था 10:6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
6 फिर मूसा ने हारून और उसके दूसरे बेटों, एलिआज़र और ईतामार से कहा, “तुम दुख के मारे अपने बाल बिखरे हुए मत रहने देना, न ही अपने कपड़े फाड़ना,+ वरना तुम मार डाले जाओगे और परमेश्वर का क्रोध पूरी मंडली पर भड़क उठेगा। यहोवा ने जिन्हें आग से मार डाला है, उनके लिए तुम्हारे भाई यानी इसराएल का पूरा घराना मातम मनाएगा।
-