38 यह हारून के माथे पर नज़र आएगी। जब कोई उन पवित्र चीज़ों के खिलाफ पाप करता है जिन्हें इसराएली पवित्र भेंट के तौर पर अलग करके अर्पित करते हैं, तो इसके लिए हारून ज़िम्मेदार होगा।+ यह पट्टी हारून के माथे पर हमेशा होनी चाहिए ताकि लोग यहोवा की मंज़ूरी पा सकें।
32 तुम्हें जो चीज़ें दी जाती हैं उनमें से बढ़िया चीज़ें तुम ज़रूर दान में देना, तब तुम पाप के दोषी नहीं बनोगे। तुम इसराएलियों की दी हुई पवित्र चीज़ों को दूषित न करना, वरना तुम मर जाओगे।’”+