-
लैव्यव्यवस्था 5:15, 16पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
15 “अगर कोई यहोवा की पवित्र चीज़ों के मामले में अनजाने में कोई पाप करता है और विश्वासयोग्य होने से चूक जाता है,+ तो उसे यहोवा के पास ऐसा मेढ़ा लाना होगा जिसमें कोई दोष न हो। उसे मेढ़े की दोष-बलि चढ़ानी होगी।+ याजक बताएगा कि मेढ़ा पवित्र-स्थान के शेकेल* के मुताबिक कितने शेकेल* चाँदी का होना चाहिए।+ 16 साथ ही, उसने जिन पवित्र चीज़ों के मामले में पाप किया है, उनका मुआवज़ा भी उसे भरना होगा। उसे मुआवज़े में उन चीज़ों की कीमत और उस कीमत का पाँचवाँ हिस्सा जोड़कर अदा करना होगा।+ वह याजक को यह सब देगा ताकि वह मेढ़े की दोष-बलि चढ़ाकर उसके लिए प्रायश्चित करे।+ और उसका पाप माफ किया जाएगा।+
-