-
लैव्यव्यवस्था 25:29, 30पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
29 अगर एक आदमी का घर शहरपनाहवाले नगर में है और वह उसे बेचता है तो बेचने के बाद वह एक साल के अंदर उसे वापस खरीद सकता है। पूरे एक साल तक उसके पास अपना घर वापस खरीदने का हक रहेगा।+ 30 लेकिन अगर पूरे साल के बीतने तक वह शहरपनाहवाले नगर में अपना घर वापस नहीं खरीदता तो घर पीढ़ी-दर-पीढ़ी हमेशा के लिए उस आदमी का हो जाएगा जिसने खरीदा है। छुटकारे के साल वह घर उस आदमी को वापस न दिया जाए जिसने बेचा था।
-