-
2 राजा 17:15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
15 वे उसके नियमों को ठुकराते रहे और उन्होंने वह करार तोड़ दिया+ जो परमेश्वर ने उनके पुरखों के साथ किया था। परमेश्वर उन्हें याद दिलाकर चेतावनी देता रहा मगर वे अनसुनी करते रहे।+ वे निकम्मी मूरतों की पूजा करते रहे+ और खुद निकम्मे बन गए।+ इस तरह उन्होंने अपने आस-पास के राष्ट्रों के तौर-तरीके अपना लिए, जबकि यहोवा ने उन्हें आज्ञा दी थी कि तुम उनके तौर-तरीके मत अपनाना।+
-