24 क्योंकि इसराएली अपनी चीज़ों का जो दसवाँ हिस्सा लाकर यहोवा के लिए दान में देते हैं, वह मैंने लेवियों को विरासत में दिया है। इसलिए मैंने उनसे कहा है, ‘उन्हें इसराएलियों के बीच विरासत की कोई ज़मीन हासिल नहीं करनी चाहिए।’”+
9 इसीलिए लेवियों को अपने बाकी इसराएली भाइयों की तरह देश में ज़मीन का कोई हिस्सा या विरासत नहीं दी गयी। यहोवा ही उनकी विरासत है, जैसे तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने उन्हें बताया था।+