-
यहोशू 17:3, 4पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
3 मनश्शे का बेटा माकीर था, माकीर का गिलाद, गिलाद का हेपेर और हेपेर का बेटा सलोफाद+ था। सलोफाद के कोई बेटा नहीं था सिर्फ बेटियाँ थीं, जिनके नाम थे महला, नोआ, होग्ला, मिलका और तिरसा। 4 इसलिए उन्होंने याजक एलिआज़र, नून के बेटे यहोशू और प्रधानों के पास आकर कहा,+ “यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी कि हमारे पिता के भाइयों के साथ हमें भी विरासत की ज़मीन दी जाए।”+ यहोवा के आदेश पर सलोफाद की बेटियों को अपने पिता के भाइयों के साथ विरासत की ज़मीन दी गयी।+
-