-
यहोशू 12:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
12 इसराएलियों ने यरदन के पूरब में अरनोन घाटी+ से लेकर ऊपर हेरमोन पहाड़+ तक और पूरब में फैले पूरे अराबा को अपने अधिकार में कर लिया। उन्होंने उस देश के जिन राजाओं को हराया उनमें से एक था,+ 2 एमोरियों का राजा सीहोन+ जो हेशबोन में रहता था। वह अरोएर+ से राज करता था जो अरनोन घाटी+ के किनारे बसा था। अरनोन घाटी के बीच से लेकर यब्बोक घाटी तक का पूरा इलाका और गिलाद का आधा भाग उसके राज में आता था। यब्बोक घाटी अम्मोनियों के इलाके की भी सरहद थी।
-