13 और गिलाद का बाकी हिस्सा और बाशान का वह इलाका जो राजा ओग के राज्य में आता है, मैंने मनश्शे के आधे गोत्र को दिया।+ अरगोब का पूरा इलाका जो बाशान में था, रपाई लोगों का देश कहलाता था।
17फिर मनश्शे+ गोत्र को चिट्ठियाँ डालकर ज़मीन दी गयी+ क्योंकि मनश्शे, यूसुफ का पहलौठा था।+ माकीर,+ मनश्शे का पहलौठा बेटा और गिलाद का पिता था। वह एक वीर योद्धा था इसलिए उसे गिलाद और बाशान का इलाका मिला।+