33 लिआ दोबारा गर्भवती हुई और उसका एक बेटा हुआ। उसने कहा, “यहोवा ने मेरी फरियाद सुन ली कि मुझे अपने पति का प्यार नहीं मिल रहा इसलिए उसने मुझे एक और बेटा दिया।” लिआ ने इस लड़के का नाम शिमोन*+ रखा।
12 रूबेन गोत्र के एक तरफ शिमोन गोत्र छावनी डालेगा। शिमोन के बेटों का प्रधान सूरीशद्दै का बेटा शलूमीएल है।+13 उसकी सेना में 59,300 आदमियों के नाम लिखे गए।+