-
गिनती 7:13-17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
13 उसका चढ़ावा यह था: चाँदी की एक थाली जिसका वज़न 130 शेकेल* था और चाँदी का एक कटोरा जिसका वज़न 70 शेकेल था। ये शेकेल पवित्र-स्थान के शेकेल* के मुताबिक थे।+ इन दोनों बरतनों में अनाज के चढ़ावे के लिए तेल मिला मैदा भरा था।+ 14 सोने का एक प्याला* जिसका वज़न 10 शेकेल था। यह धूप से भरा था। 15 होम-बलि के लिए एक बैल,+ एक मेढ़ा और एक साल का एक नर मेम्ना, 16 पाप-बलि के लिए बकरी का एक बच्चा+ 17 और शांति-बलि+ के लिए दो बैल, पाँच मेढ़े, पाँच बकरे और एक-एक साल के पाँच नर मेम्ने। अम्मीनादाब के बेटे नहशोन+ का यही चढ़ावा था।
-