35 इसराएलियों ने जब तक उस देश में कदम नहीं रखा+ जहाँ दूसरे लोग रहते थे, तब तक उन्होंने मन्ना ही खाया।+ कनान की सरहद पर पहुँचने तक 40 साल उन्होंने मन्ना खाया।+
5 और वे परमेश्वर और मूसा के खिलाफ बातें करने लगे,+ “तुम क्यों हमें मिस्र से निकालकर इस वीराने में ले आए हो? बस इसलिए कि हम यहाँ मर जाएँ? यहाँ न खाने के लिए रोटी है, न पीने के लिए पानी।+ हमें इस घटिया रोटी से नफरत* हो गयी है।”+