निर्गमन 18:17, 18 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 17 मूसा के ससुर ने उससे कहा, “तू जिस तरह यह काम कर रहा है वह ठीक नहीं है। 18 ऐसा ही चलता रहा तो तू और तेरे पास आनेवाले सब पस्त हो जाएँगे क्योंकि यह काम बहुत भारी है। तू अकेले इसे नहीं कर पाएगा। व्यवस्थाविवरण 1:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 उस समय मैंने तुम लोगों से कहा था, ‘मैं तुम सबको ले जाने का बोझ अकेले नहीं ढो सकता।+
17 मूसा के ससुर ने उससे कहा, “तू जिस तरह यह काम कर रहा है वह ठीक नहीं है। 18 ऐसा ही चलता रहा तो तू और तेरे पास आनेवाले सब पस्त हो जाएँगे क्योंकि यह काम बहुत भारी है। तू अकेले इसे नहीं कर पाएगा।