-
गिनती 26:63, 64पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
63 यही वे लोग थे जिनकी नाम-लिखाई मूसा और एलिआज़र याजक ने उस वक्त की थी जब उन्होंने सभी इसराएलियों के नाम लिखे थे। उस वक्त वे मोआब के वीरानों में पड़ाव डाले हुए थे जो यरीहो के सामने और यरदन के पास थे। 64 इन लोगों में ऐसा एक भी आदमी नहीं था जिसका नाम मूसा और हारून याजक ने इससे पहले सीनै वीराने में इसराएलियों की गिनती लेते वक्त लिखा था,+
-
-
भजन 106:26पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
26 इसलिए उसने अपना हाथ उठाकर शपथ खायी
कि वह उन्हें वीराने में ढेर कर देगा,+
-
इब्रानियों 3:18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
18 और उसने किससे यह शपथ खायी कि वे उसके विश्राम में दाखिल नहीं होंगे? क्या उनसे नहीं जिन्होंने उसकी आज्ञाओं के खिलाफ काम किया था?
-
-
-