-
गिनती 23:13, 14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
13 बालाक ने बिलाम से कहा, “मेहरबानी करके मेरे साथ एक और जगह चल जहाँ से तू उन्हें देख सकेगा। तू उन सबको नहीं बल्कि उनमें से सिर्फ कुछ ही लोगों को देख पाएगा। वहाँ से तू उन्हें शाप देना।”+ 14 बालाक उसे पिसगा की चोटी+ पर सोपीम के मैदान में ले गया। वहाँ उसने सात वेदियाँ खड़ी कीं और हर वेदी पर एक-एक बैल और एक-एक मेढ़े की बलि चढ़ायी।+
-